खड़ी से कार से जरा सा टकरा गया फल वाले का ठेला, गुस्साई महिला ने सड़क पर फेंक दिए सारे फल(video)

Tuesday, Jan 11, 2022-06:46 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): राजधानी भोपाल में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां सड़क पर खड़ी कार से फल बेचने वाले का ठेला जरा सा टकरा गया तो महिला बदतमीजी पर उतर आई। पहले महिला ने ठेले वाले से तू तू मैं की जब ठेले वाले ने अपनी सफाई देनी चाही तो महिला उसके फल ठेले से उठा कर सड़क पर फेंकने शुरु कर दिए। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News