डॉक्टर ने टीचर से निकाह का वादा कर मिटाई अपनी हवस, FIR होते ही हुआ फरार
Thursday, Sep 25, 2025-01:32 PM (IST)

जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक भयावह मामला सामने आया है, जहां हनुमानताल क्षेत्र की एक शिक्षिका ने बीएएमएस डॉक्टर एजाज अंसारी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। शिक्षिका ने बताया कि आरोपी ने उसे निकाह का झांसा देकर कई बार हवस का शिकार बनाया।
जानकारी के अनुसार, शिक्षिका अपने इलाज के लिए डॉक्टर के क्लीनिक जाती थी। आरोपी पहले से शादीशुदा है और दूसरी जगह भी निकाह कर चुका है। साथ ही, आरोपी ने शिक्षिका को क्लीनिक बुलाकर मारपीट करने का भी आरोप लगाया गया है। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया है और हनुमानताल थाना पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।