शराबी टीचर ने छात्रा के साथ की मारपीट, कैंची से काटे बाल...शिक्षक दिवस पर वायरल हुआ video

Thursday, Sep 05, 2024-07:15 PM (IST)

रतलाम (समीर खान) : आदिवासी अंचल के स्कूल में शराबी शिक्षक ने छात्रा के साथ न केवल मारपीट की बल्कि उसके बाल भी काट दिए। इसका वीडियो शिक्षक दिवस पर वायरल हुआ, जिसमें शिक्षक कहता और नजर आ रहा है कि कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। सहायक आयुक्त ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है।

PunjabKesari

गुरुवार को शिक्षक दिवस के दिन एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें आदिवासी अंचल के हाई स्कूल संकुल नायन के अंतर्गत गांव सेमलखेड़ी शासकीय प्राथमिक विद्यालय में आदिवासी शराबी शिक्षक वीरसिंह मईड़ा छात्रा के साथ मार पिटाई कर रहा था। छात्र रो रही थी। उसके हाथ में कैंची थी। इस हरकत को ग्रामीण ने कमरे में कैद कर वीडियो बना लिया। जानकारी मिली है कि यह वीडियो 4 अगस्त का है जो कि 5 सितंबर को वायरल हुआ है। वीडियो में शिक्षक मईड़ा शराब के नशे में अनाप-शनाप अनरगल बातें बोल रहा था। वीडियो बनाने वाले ने शिक्षक से कहा कि आप शराब पीकर स्कूल में आए हैं। तो शिक्षक कहने लगा हां, मेरी मर्जी मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

PunjabKesari

शिक्षक को किया निलंबित

शिक्षक की गरिमा को कलंकित करने वाला वीडियो जब आदिम जाति कल्याण विभाग की सहायक आयुक्त रंजना सिंह ने देखा तो तुरंत कार्रवाई की गई। मर्यादाहीन आचरण करने पर निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान शिक्षक का मुख्यालय हाई स्कूल गुड़भेली रहेगा। निलंबन के दौरान जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News