मेरे घर से एक रुपया नहीं मिला...ईडी ने केंद्र के इशारे पर मुझे गिरफ्तार किया...कवासी लखमा का बड़ा बयान

Wednesday, Jan 15, 2025-06:44 PM (IST)

रायपुर (आशीष द्विवेदी) : 2200 हजार करोड़ के शराब घोटाले में ईडी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री व कांग्रेस विधायक कवासी लखमा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद कवासी लखमा का बड़ा बयान सामने आया है। लखमा ने कहा कि मैं गरीब नेता हुं मेरे पास फूटी कौड़ी भी नहीं है। मेरे घर से एक भी रुपया नहीं पकड़ा गया। फर्जी मामला बनाकर मुझे जबरदस्ती गिरफ्तार किया गया और जेल भेजने का काम कर रहे हैं।

PunjabKesari

कवासी लखमा ने केंद्र और भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र में बैठे नेताओं और प्रदेश में बैठे नेताओं के इशारों पर मुझे बदनाम किया जा रहा है। नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर मुझे गिरफ्तार किया गया है। लखमा ने कहा कि बस्तर में पंचायत चुनाव में मेरी लहर है कांग्रेस की लहर है। इसलिए मुझे गिरफ्तार किया गया।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में आबकारी घोटाले मामले में ईडी ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार कर लिया है। कवासी लखमा से 2200 हजार करोड़ के घोटाले में ईडी लगातार पूछताछ कर रही थी। आज तीसरी बार ईडी दफ्तर पूछताछ के लिए पूर्व मंत्री पहुंचे थे। इसी दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। थोड़ी देर बाद कवासी लखमा को कोर्ट में पेश किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News