पाथ इंडिया पर ईडी की रेड, अमिताभ बच्चन भी हैं पार्टनर, अंबानी ग्रुप में घोटाले केस से जुड़े तार
Tuesday, Sep 30, 2025-12:42 PM (IST)

इंदौर/महू (सचिन बहरानी) : पाथ इंडिया लिमिटेड पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, तकरीबन पांच से सात गाड़ियों में पहुंचे ईडी अधिकारियों ने महू के माल रोड स्थित बंगला नंबर 76 पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान कई दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है।
देखें वीडियो
बताया जा रहा है कि टोल सड़कों समेत अन्य प्रोजेक्ट्स में हुई गड़बड़ियों की शिकायतों के आधार पर यह कार्यवाही की गई है। पाथ इंडिया पर पहले भी आयकर विभाग रेड डाल चुका है। हालांकि मौके पर मौजूद कोई भी अधिकारी आधिकारिक बयान देने को तैयार नहीं है।
कंपनी का नाम हाल ही में तब चर्चा में आया था, जब इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) की मुंबई टीम में पाथ इंडिया लिमिटेड सह-मालिक के रूप में जुड़ा। टीम में अमिताभ बच्चन भी पार्टनर हैं, जबकि कंपनी की निदेशक नीति अग्रवाल बताई जा रही हैं।
सूत्रों के मुताबिक, यह मामला अनिल अंबानी पर बैंक घोटाले के चलते ईडी की चल रही जांच से भी जुड़ा हुआ है। पाथ इंडिया समूह का अंबानी समूह से पेटी कॉन्ट्रैक्ट के जरिए संबंध रहा है।