राह चलते बुजुर्ग को चौराहे पर आया हार्ट अटैक, देखिए कैसे ट्रैफिक सब इस्पेक्टर ने सीपीआर देकर बचाई जान

12/12/2022 6:47:02 PM

ग्वालियर(अंकुर जैन): ग्वालियर में महिला सब इंस्पेक्टर एक बुजुर्ग के लिए फरिश्ता बनकर पहुंची। दरअसल, गोले के मंदिर के पास चौराहे में एक बुजुर्ग को हार्ट अटैक आ गया। जैसे ही बुजुर्ग की सांसे अटकी, वहां मौजूद सब इस्पेक्टर सोनम पाराशर ने बुजुर्ग को न केवल सीपीआर देकर जान बचाई, बल्कि बाद में बुजुर्ग को अस्पताल में भी भर्ती कराया। महिला ट्रैफिक सब इस्पेक्टर के इस कार्य की प्रशंसा चारों ओर हो रही है।

देखिए वीडियो...

जानकारी के मुताबिक, गोले के मंदिर चौराहे से एक बुजुर्ग गुजर रहा था। तभी अचानक उन्हें हार्ट अटैक आ गया। वह जमीन पर बेहोशी की हालत में बैठ गए। बुजुर्ग के बेहोश होकर गिरता देखकर चौराहे पर तैनात ट्रैफिक सब इस्पेक्टर सोनम पाराशर मौके पर पहुंच गई। बुजुर्ग को देखने पर लगा कि उन्हें हार्ट अटैक आया है। यह देखकर ट्रैफिक सब इस्पेक्टर सोनम पाराशर ने तुरंत सीपीआर देना शुरू किया। इससे बुजुर्ग की हालत में कुछ सुधार हुआ। लेकिन होश नहीं आया। ऐसे में सोनम पाराशर ने एंबुलेंस बुलाकर तुरंत बजुर्ग को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग गोले के मंदिर के पास ही रहने वाले हैं। सब इस्पेक्टर सोनम ने फोन के जरिए बुजुर्ग के बेटे को भी जानकारी दी। उनका बेटा दिल्ली में डॉक्टर है।

meena

This news is Content Writer meena