बिजली बिल 34 अरब 19 करोड़ 53 लाख 25 हजार 293 रुपए आया तो चकरा गई महिला, ससुर को अस्पताल में करवाना पड़ा भर्ती, जानिए पूरा मामला

7/26/2022 5:29:50 PM

ग्वालियर: महंगाई ने वैसे ही आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। ऐसे में बिजली बिल देखकर वैसे ही टेंशन बढ़ जाती है। लेकिन यदि यही बिल हजारों लाखों या करोड़ों में नहीं बल्कि अरबों रुपए में आ जाए तो सोचो क्या होगा? हर कोई इस स्थिति को अच्छे से समझ सकता है कि हालत खराब हो जाएगी। ग्वालियर में कुछ ऐसी ही हालत एक उपभोक्ता की हुई जहां बिजली बिल देखते ही उसकी तबीयत बिगड़ गई। वहीं उसके ससुर को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

PunjabKesari

जी हां बेहद हैरान कर देने वाला यह मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सामने आया है। जहां शहर के पॉश इलाके सिटी सेंटर में मेट्रो टॉवर के पीछे शिव बिहार कॉलोनी में रहने वाले संजीव गुप्ता के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ।

संजीव कनकने पेशे से वकील हैं और उनकी पत्नी प्रियंका ग्रहणी हैं। संजीव बताते हैं कि इस बार उनका बिजली का बिल 34 अरब 19 करोड़ 53 लाख 25 हजार रुपये आया है। जिसे देखकर उनकी पत्नी प्रियंका का बीपी बढ़ गया और उनके पिता राजेंद्र प्रसाद गुप्ता जो हार्ट पेशेंट हैं ब्लड प्रेशर बढ़ने के चलते अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हालांकि बिजली बिल को लेकर उन्होंने शिकायत की तो कई दफतरों के कई चक्कर काटने के बाद बिजली बिल की समस्या तो हल हो गई। बिजली कंपनी ने उनका बिजली बिल संशोधित कर दिया है। नया बिल महज 1300 रुपये के लगभग आया है। बिजली कंपनी के महाप्रबंधक ने मामले को लेकर कहा है कि ये मानवीय भूल है और सबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। वहीं ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने मामले को लेकर बेहद चौंकाने वाला जवाब दिया। उन्होंने कहा कि बिल तुरंत सुधारा गया है। इस पर कार्रवाई भी की जाएगी। लेकिन सवाल यह है कि यदि बिजली विभाग की इस गलती के कारण उपभोक्ता पक्ष में किसी सदस्य की जान चली जाती तो जिम्मेदार कौन होता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News