विमान हादसे में पायलट की मौत पर उर्जा मंत्री ने जताया शोक, कहा-ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें

3/17/2021 5:59:21 PM

ग्वालियर(अंकुर जैन): मिग-21दुर्घटनाग्रस्त होने पर पायलट ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता के निधन पर मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने शोक संवेदना प्रकट की है। ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा -  कि ग्वालियर एयरबेस से प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरने वाले भारतीय वायुसेना के विमान मिग-21 के दुर्घटनाग्रस्त होने से पायलट ग्रुप कैप्टन ए. गुप्ता का निधन की खबर बेहद दुःखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति दें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति दें।



बता दें कि इंडियन एयरफोर्स का MiG-21 बायसन एयरक्राफ्ट बुधवार सुबह हादसे का शिकार हो गया। इसमें IAF के एक ग्रुप कैप्टन शहीद हो गए। हादसा एयरफोर्स के सेंट्रेल इंडिया बेस में उस समय हुआ, जब MiG-21 एयरक्राफ्ट कॉम्बेट ट्रेनिंग के लिए टेक ऑफ कर रहा था। हादसे में शहीद ग्रुप कैप्टन का नाम ए. गुप्ता बताया जा रहा है। इंडियन एयरफोर्स ने इस हादसे के पीछे की वजह पता करने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी (जांच) बैठा दी है। एयरफोर्स ने हादसे में शहीद कैप्टन ए गुप्ता के लिए संवेदना व्यक्त की है। वहीं फोर्स ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं।

meena

This news is Content Writer meena