कोरोना संकट के बीच एक और खतरनाक वायरस की एंट्री, H5N8 से दर्जनों कौओं की मौत
Saturday, Jan 02, 2021-02:37 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): जहां देशभर में कोरोना के नए स्ट्रेन से दहशत फैली हुई है वहीं मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक साथ 30 से ज्यादा कौए के मृत पाए जाने से सनसनी फैल गई है। मंगलवार को रेसीडेंसी क्षेत्र के स्कूल डेली कॉलेज के परिसर में ये कौए मृत पाए गए थे। पशु चिकित्सा विभाग ने इनमें से कुछ कौओं के शव परीक्षण के दौरान नमूने लेकर भोपाल की एक प्रयोगशाला में भेजे गए थे। वेटरनरी डॉक्टर शशांक जमदे ने बताया कि कौए में नए वायरस एच5एन8 की पुष्टि हुई है।
इंदौर में मंगलवार को प्रसिद्ध डेली कॉलेज परिसर में कल 20 और आज 13 कौए की नई बीमारी से मौत हो गई। यह एक H1 n1 एवियन इनफ्लुएंजा नामक वायरस है जिसका स्ट्रैंथ H 5 N8 है। बताया जा रहा है कि इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतते हुए रेसीडेंसी क्षेत्र के पांच किलोमीटर के दायरे में सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षणों वाले मरीजों को खोजने के लिए सर्वेक्षण शुरू कर दिया गया है। इन मरीजों के नमूने लिए जाएंगे और इन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा।
वेटरनरी डॉक्टर शशांक जमदे ने बताया कि उनके 30 साल के कैरियर में पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है इस स्ट्रेंथ का आउटब्रेक है कि एक साथ इतने पक्षियों की मौत हुई है। यह पक्षी वाइल्ड है यह ग्रुप में सफर करते हैं और इनका जहां ठिकाना होता है रात को सोने का वहीं पहुंच कर सोते हैं। इससे इंसान को नुकसान नहीं है इसके साथ ही उन्होंने बताया या एक नया स्ट्रैंथ है यह जो स्ट्रैंथ है नॉन पोल्ट्री बर्ड में होता है यह स्ट्रैंथ मुर्गियों के अलावा पक्षियों में होता है। इनमें तोता, कबूतर अन्य पक्षियों में होता है इसको बर्ड फ्लू नहीं कहा जा सकता।
वही बताया कि जो पोल्ट्री में जो बर्ड फ्लू पहले आया था वह h5n1 होता है जो पोल्ट्री में पाया जाता है और अगर आगे ऐसे भी किसी पक्षी की मौत होती है तो हम उसका जांच प्रशिक्षण करने के लिए भोपाल स्थित लेब में भेजा जाएगा।