पूर्व मंत्री के बिगड़े बोल- कंगना रनौत को बताया नाचने-गाने वाली महिला

2/19/2021 12:26:03 PM

बैतूल: किसान आंदोलन में ट्वीट कर सुर्खियों आने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने विवादित टिप्पणी की है। पूर्व सीएम कमलनाथ के कट्टर समर्थक और पूर्व पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने कंगना रनौत को नाचने-गाने वाली महिला बताया। वे बैतूल में कलेक्ट्रट में कंगना का विरोध करने वाले कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ ज्ञापन सौंपने गए थे जहां उन्होंने कलेक्टर के सामने ये बयान दिया।

PunjabKesari


दरअसल, बैतूल जिला कांग्रेस ने गुरुवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंडी से एक पद यात्रा निकालकर कलक्ट्रेट में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पिछले दिनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हुए लाठी चार्ज के विरोध के साथ-साथ कृषि कानून और महंगाई का विरोध किया गया था। जहां पूर्व पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने कलेक्टर के सामने ऐक्ट्रेस कंगना रनौत के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। विधायक ने कहा कि कंगना जैसी नाचने-गाने वाली महिला ने किसानों के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार और पुलिस कंगना के हाथों की कठपुतली बना हुआ है। जब कांग्रेस किसानों के सम्मान में खड़ी होती है तो पुलिस उस पर लाठी चार्ज करती है।

PunjabKesari

आपको बता दें कि अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों बैतूल जिले के हैंडलिंग प्लांट में अपनी फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग के लिए पहुंची थी जिसका कांग्रेस ने विरोध किया था। शूटिंग रोकने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। इस दौरान कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं घायल हो गए थे। इसी के विरोध में पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News