महू छावनी में पकड़ा गया नकली फौजी, इस तरह चढ़ा आर्मी इंटेलिजेंस के हत्थे

Tuesday, Jan 26, 2021-05:42 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): महू छावनी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सेना की इंटेलिजेंस टीम और मध्य प्रदेश पुलिस की निगरानी और जांच के दौरान एक फर्जी फौजी को पकड़ने में सफलता मिली है।

जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपी का नाम मिथुन बताया जा रहा है जो राजगढ़ ब्यावरा मध्य प्रदेश का निवासी है। आर्मी इंटेलिजेंस की महू विंग के अधिकारी और जवानों ने मंगलवार को छावनी क्षेत्र में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर चौकसी की हुई थी।

इस दौरान सेना की वर्दी पहने एक युवक पर अधिकारियों की नजर पड़ी। युवक ने वर्दी के साथ हेड कैप और बिहार रेजीमेंट का मोनो गलत लगाया था, जिसके बाद ड्यूटी पर तैनात आर्मी इंटेलिजेंस और मध्य प्रदेश पुलिस के जवानों को युवक पर शक हुआ।

सेना के अधिकारियों ने बिना देरी के युवक को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान युवक की फर्जी पहचान का पता चला। आर्मी इंटेलिजेंस की टीम ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas Tiwari

Related News