तड़प रहे मरीजों को आंखों के सामने मरता देख रहे थे परिजन, ऑक्सीजन की कमी से 12 लोगों की मौत

Sunday, Apr 18, 2021-12:56 PM (IST)

शहडोल (अजय नामदेव): MP में ऑक्सीजन की कमी से मौतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला शहडोल जिले से सामने आया है जहां पर ऑक्सीजन की कमी से 12 लोगों की मौत हो गई है। वहीं देखा जाए तो अब तक 24 घंटे में 10 लोगों की मौत कोरोना के चलते हुई है। इस तरह कुल बीते 24 घंटे में 22 मौतें शहडोल में हुई हैं।

PunjabKesari, Shahdol, Madhya Pradesh, Corona, Oxygen, Deaths, Negligence

आपको बता दें कि शहडोल से पहले भी भोपाल, इंदौर, जबलपुर और उज्जैन समेत तमाम शहरों में भी ऑक्सीजन की कमी से मौतों के मामले सामने आ चुके हैं। इसी बीच शहडलो में भी ऑक्सीजन की कमी से12 लोगों की मौत के मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शनिवार रात 12 बजे अचानक ही ऑक्सीजन का प्रेशर कम हो गया। जिसकी वजह से 12 मरीजों ने दम तोड़ दिया। सभी मरीज ICU में भर्ती थे। इस बीच सुबह करीब 6 बजे तक 12 मरीज दम तोड़ चुके थे। वहीं जब प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने 9 बजे ऑक्सीजन सिलेंडरों की व्यवस्था करवाई।

PunjabKesari, Shahdol, Madhya Pradesh, Corona, Oxygen, Deaths, Negligence

बता दें कि इससे पहले भी जबलपुर में ऑक्सीजन की कमी से 5 लोगों की मौत हो गई थी, तो वहीं उज्जैन के आरडी गार्डी अस्पताल में भी 6 मरीजों की मौत ऑक्सीजन न मिलने से हुई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News