प्रधानमंत्री आवास योजना के इंतजार में परिवार, 1 साल से पेड़ पर रहने को मजबूर

8/10/2021 12:00:16 PM

नरसिंहपुर: कागजों में प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में बड़ी लंबी चौड़ी जानकारी दी जाती है। गरीबों के लिए कई बड़े बड़े दावे किए जाते हैं लेकिन इसकी जमीनी हकीकत मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में देखने को मिली जहां एक गरीब घर न होने की वजह से पेड़ पर रहने को मजबूर है। जी हां सुनने में भले ही यह बात अजीब लग रही है लेकिन करेली ब्लॉक के मोहद गांव में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है। जहां छोटे खान नामक शख्स पेड़ पर रहकर अपनी गुजर-बसर कर रहा है। उसका कहना है कि वह पहले अपने खेत के घर में रहता था लेकिन परिवार बड़ा होने के कारण एक कमरे में रहना मुश्किल था इसलिए बेटी दामाद को वहां छोड़ उसने पेड़ को ही अपना आशियाना बना लिया। छोटे खान ने बताया कि उसने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनवाने के लिए ग्राम पंचायत और बाद में जनपद पंचायत से भी अपील की लेकिन किसी ने भी उसकी फरियाद नहीं सुनी।

दरअसल, छोटे खान का खेत के एक कमरे में रहता था धीरे धीरे उसका परिवार बढ़ता गया और कमरे में सभी का रहना मुश्किल हो गया। इस दौरान उसने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान के लिए अपील की लेकिन सिस्टम के नियमों के चलते उसे घर नहीं मिल पाया। छोटे खान खेती के साथ साथ मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है ऐसे में किराए पर कमरा लेना भी मुश्किल था। इसलिए उसने पेड़ पर अपना आशियाना बना लिया। उसे पेड़ पर रहते लगभग 1 साल से भी ज्यादा का समय बीत गया है। सर्दी हो या गर्मी या फिर बरसात सभी मौसम में झोपड़ी पर आराम से गुजर बसर कर रहा है। हालांकि उसका घर भी यहां से दूर नहीं है इसलिए उसे ज्यादा परेशानी नहीं होती, लेकिन रहने के लिए छत और सोने के लिए जमीन की कमी उसे अभी भी खल रही है। वही इस संबंध में सीईओ प्रबल अरजरिया से जब पूछा गया तो उनका कहना है कि छोटे खान का नाम आवास योजना की प्रतीक्षा सूची में है, लेकिन राज्य सरकार के द्वारा इस सूची पर रोक लगा दी गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News