किसान आंदोलन में पहुंचे BJP सांसद बोले- तालियां बजाइए, किसान बोले- नहीं बजाएंगे
Saturday, Jan 08, 2022-05:38 PM (IST)

बैतूल (राम किशोर पवार): BJP सांसद दुर्गादास उईके को किसान आंदोलन में किसानों से ताली बजवाना भारी पड़ गया। आपको बता दें कि अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच पहुंचे भाजपा सांसद ने किसानों से कहा कि तालियां बजाइए.. तो किसानों ने एक सुर में कह दिया... नहीं हम तालियां नहीं बजाएंगे।
किसानों के बीच पहुंचे BJP सांसद बोले- तालियां बजाइए, किसानों ने साफ कर दिया इंकार, बोले- नहीं बजाएंगे@INCMP @jitupatwari @OfficeOfKNath @digvijaya_28 pic.twitter.com/O4wa6HiYJR
— Punjab Kesari-MadhyaPradesh/Chhattisgarh (@punjabkesarimp) January 8, 2022
दरअसल बिजली के लिए बैतूल जिले के दामजीपुरा में बड़ी संख्या में किसानों ने चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में 40 से 45 गांव के किसान शामिल हुए थे। आंदोलन को लेकर बिजली विभाग के अधिकारी के अलावा भाजपा सांसद दुर्गादास उइके और कांग्रेसी नेता रामु टेकाम भी किसानों से बात करने पहुंचे थे। इस बीच जैसे ही सांसद उईके ने किसानों को संबोधित करते हुए अधिकारी से जल्द समस्या के निराकरण की बात कही और कहा कि आपकी समस्या जल्द हल हो जाएगी.. अब आप लोग तालियां बजाइए, ये सुनकर वहां मौजूद किसानों ने कहा नहीं.. हम ताली नहीं बजाएंगे। आपको बता दें कि किसानों के बीच भाजपा सांसद का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है