मीडिया पर सुशांत की कवरेज से भड़के किसान, कहा- हमारी परेशानी भी दिखाओ

8/31/2020 3:19:59 PM

विदिशा(अभिनभ चतुर्वेदी): विदिशा जिले में अधिकतर इलाकों में किसानों की सोयाबीन की फसल बर्बाद हो चुकी है। जिसे लेकर किसान लगातार मुआवजे की मांग कर रहे हैं। ऐसे में विदिशा जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित जाफरखेड़ी गांव में किसानों ने अनोखा विरोध-प्रदर्शन करते हुए फसलों के मुआवजे की मांग की है। किसानों ने कहा कि जिस प्रकार से अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत शांत हुए हैं उसी प्रकार से हमारी फसलें भी शांत हो चुकी हैं, उन्होंने सुशांत सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से किसानों के लिए जल्द से जल्द बीमा, मुआवजा आदि की राशि उपलब्ध कराने की मांग की है।


इन किसानों ने खराब फसलें व फिल्म अभिनेता सुशांत राजपूत की तस्वीर पकड़ कर मुआवजे की मांग की है। उन्होंने मीडिया से कहा कि जिस तरह से अभिनेता सुशांत सिंह की हत्या या आत्महत्या को लेकर खबरें प्रमुखता से दिखाई जा रही है, हमारी खराब हुई फसलों के बारे में भी जिम्मेदारों तक खबर पहुंचाने में मदद करें।

meena

This news is meena