तीन बेटियों को रस्सी से बांधकर कुएं में कूदा पिता, छोटी सी वजह ने लील ली 4 जिंदगियां

Saturday, Aug 08, 2020-12:53 PM (IST)

भिंड(योगेंद्र भदौरिया) भिंड जिले के दबोह थाना क्षेत्र में एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां ग्राम अंधियारी में एक पिता ने अपनी तीन बेटियों के साथ कुंए में कूदकर जान दे दी। सुबह जब ग्रामीणों ने कुंए के अंदर तैरती लाशें देखीं तो वे घबरा गए और तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने तीन बच्चियों के शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अभी पिता की तलाश की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। इस खौफनाक कदम के पीछे घरेलू कलेह बड़ा कारण बताया जा रहा है।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार राजेश रजक(42) ने अपनी तीन बेटियों अनुष्का(10), चाइना(8) और संध्या को रस्सी से बांधा और फिर उनके साथ कुंए में कूद गया। बताया जा रहा है कि उसके एक बेटा भी था। वह मुंबई में मजदूरी करता था और लॉकडाउन में वापस घर आ गया था। इसके बाद उसका अपनी पत्नी सुमन के साथ अकसर मतभेद होता था। शुक्रवार रात को एक बार फिर से दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद राजेश आधी रात को तीनों बेटियों को लेकर कुंए के पास पहुंचा और उन्हें अपने साथ बांधकर कूद गया।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News