MP News : महाकाल के दर्शन करने पहुंची फेमिना मिस इंडिया निकिता पोरवाल, एक गलती से हो गई ट्रोल

Monday, Oct 28, 2024-02:31 PM (IST)

उज्जैन (विशाल सिंह) : फेमिना मिस इंडिया 2024 बनने के बाद निकिता पोरवाल ने रविवार को अपने गृहनगर उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंची। लेकिन उनके इस दौरे ने से एक नया विवाद खड़ा हो गया। मंदिर में प्रवेश करते समय निकिता ने ताज पहन रखा था, जो कि महाकाल मंदिर के नियमों के खिलाफ है। इस पर महाकाल मंदिर के पुजारियों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है। उनका कहना है कि मंदिर में किसी भी प्रकार का ताज या पगड़ी पहनकर मंदिर में प्रवेश करना वर्जित है।

PunjabKesari

पुजारी ने यह भी बताया कि महाकाल मंदिर में पहुंचते समय श्रद्धालुओं को अनुशासन का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा, "यदि निकिता पोरवाल बाबा महाकाल की इतनी बड़ी भक्त हैं, तो उन्हें अपने सिर से ताज उतारकर बाबा के चरणों में रख देना चाहिए था।"

निकिता का यह कदम न केवल उनके व्यक्तिगत मान के लिए विवादास्पद है, बल्कि इससे उन पर उनके आधिकारिक पद के प्रति जिम्मेदारी का सवाल भी उठता है। महाकाल मंदिर एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है, और यहां श्रद्धालुओं से अपेक्षित है कि वे मंदिर के नियमों का पालन करें।

PunjabKesari

इस मामले ने सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा बटोरी है। कई लोग निकिता के व्यवहार की निंदा कर रहे हैं, जबकि कुछ उनके समर्थन में भी आ रहे हैं। लेकिन मुख्य बात यह है कि इस तरह के धार्मिक स्थलों पर अनुशासन का पालन करना आवश्यक है। यह मामला निकिता के लिए एक सीख है कि अपनी पहचान और श्रद्धा का ध्यान रखा जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News