कृषि बिल के विरोध में राष्ट्रीय किसान मजूदर महासंघ, दो किसानों पर FIR

Friday, Sep 25, 2020-03:23 PM (IST)

नरसिंहपुर: मध्य प्रदेश में भारत सरकार द्वारा जारी कृषि बिल का विरोध कर रहे दो किसानों पर एफआईआर दर्ज की गई है। दोनों ही किसान राष्ट्रीय किसान मजूदर महासंघ की रैली में नए बिल का विरोध कर रहे थे। दोनों किसानों पर धारा 144 का उल्लघंन करने के आरोप तहत मामला दर्ज किया गया है।

PunjabKesari

दरअसल, नरसिंहपुर में राष्ट्रीय किसान मजूदर महासंघ के पदाधिकारियों व किसानों द्वारा सरकार द्वारा जारी किये गये अध्यादेशो को लेकर पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। किसानों ने काली पट्टी बांधकर व अर्द्धनग्न होकर कलेक्ट्रेट परिसर तक शांति पूर्ण रैली निकाली व धरना दिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

PunjabKesari

किसानों ने अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री, मुख्यामंत्री, जिलाधीश के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। प्रधानमंत्री के नाम सौंपे गये ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि बीते दिवस भारत सरकार द्वारा जारी किया गया कि अध्यादेश किसान विरोधी है, उसे वापिस लिया जाये एवं समर्थन मूल्य की खरीदी की गारंटी का कानून बनाया जाये।

PunjabKesari

राष्ट्रीय किसान मजूदर महासंघ की इस रैली व विरोध प्रर्दशन पर प्रशासन द्वारा धारा 144 के उल्लंघन पर कार्रवाई करते हुये दो लोगों पर मामला दर्ज किया गया। जिसमें ऋषिराज पटेल निवासी लुहारी व चौं. लोकेश सिंह लोधी निवासी बहोरीपार पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News