पूर्व मंत्री जीतू पटवारी की बढ़ी मुश्किलें, PM नरेंद्र मोदी की फोटो से छेड़छाड़ को लेकर हुई FIR

8/9/2020 11:46:15 AM

इंदौर(सचिन बहरानी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो को एडिट कर ट्वीट करने के मामले को लेकर कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी की मुश्किल में पड़ते नजर आ रहे हैं। उनके खिलाफ भाजपा नेताओं ने इंदौर के छत्रीपुरा थाना में शिकायत दर्ज कराई है। छत्रीपुरा पुलिस ने बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे की शिकायत पर कलेक्टर के आदेशों का हवाला देते हुए  विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

दरअसल, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने पने टि्वटर अकाउंट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक फोटो पोस्ट की थी। वह फोटो 5 अगस्त अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि की पूजन के दौरान ली गई हुई थी। उसके ऑरिजिनल फोटो में प्रधानमंत्री मोदी दोनों हाथ जोड़ भगवान श्री राम की आराधना पूजा-पाठ अर्चना करते हुई नजर आ रहे हैं।



जबकि जिस फोटो को जीतू पटवारी ने पोस्ट किया वह एडिट की हुई थी। इसे लेकर बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे विधायक रमेश मेंदोला, सांसद शंकर लालवानी एवं पूर्व महापौर मालिनी गौड़, विधायक आकाश विजयवर्गीय ने सभी ने इंदौर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा से शिकायत की और उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। वहीं इंदौर डीआईजी ने भी बीजेपी नेताओं से मिली शिकायत पर जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। जिसके बाद आज सुबह पूर्व मंत्री पर मामला दर्ज किया गया।

meena

This news is Edited By meena