बहू की विदाई भी नहीं हुई और वर वधू दोनों पक्षों पर हो गई FIR, ये है वजह

4/9/2021 12:16:56 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर शहर इन दिनों कोरोना हॉटस्पॉट बना हुआ है। इसकी रफतार धीमी करने के लिए प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन को लेकर सख्ती बढ़ा दी है। इसी के चलते गुरुवार गांधीनगर थाना क्षेत्र में शादी समारोह में भीड़ जमा करने वाले एक नवविवाहित जोड़े के परिजनों पर कार्रवाई की। दोनों पक्षों पर धारा 188 की कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है।

PunjabKesari

दरअसल, लगातार कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा सख्त हिदायत जारी थी कि जो भी कोविड-19 की गई लाइनों का पालन नहीं किया जाएगा उस पर उचित कार्यवाही कर जेल भी भेजा जा सकता है। इसी के तहत शादी समारोह में 50 लोगों की अनुमति दी गई है। वही शादी समारोह में सिर्फ 50 लोगों की अनुमति है लेकिन इसके बावजूद गांधीनगर थाना क्षेत्र ड्रीम वर्ल्ड रिसोर्ट में शादी समारोह में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं।

PunjabKesari

रात्रि 9:00 बजे के बाद भी शादी समारोह आयोजन किया जा रहा है। कोविड-19 को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग छापामार कार्रवाई कर बाहेती परिवार पर धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News