कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव पर FIR, सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने का आरोप

5/13/2021 5:55:06 PM

विदिशा(अभिनव चतुर्वेदी): एमपी के विदिशा के सिविल लाइन थाने में पहुंचे भाजपा के तीन मंडल अध्यक्षों ने कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव पर केस दर्ज कराया। विधायक के खिलाफ कलेक्टर ने बिना पुष्टि के सोशल मीडिया, व्हाट्सएप, फेसबुक पर भ्रामक जानकारी डालने पर FIR दर्ज करने के निर्देश जारी किए थे। इसी आदेश का हवाला देते हुए विदिशा बीजेपी के तीनों मंडल अध्यक्ष सिविल लाइन थाने पहुंचे और विधायक शशांक भार्गव पर FIR दर्ज करवाई।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, विदिशा के कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने व्हाट्सएप पर अस्पताल संबंधित पोस्ट डाली थी, जिस पर बीजेपी नेता सुरेंद्र सिंह चौहान ने सिविल लाइन थाने में आवेदन दिया इसकी जांच के बाद विधायक शशांक भार्गव के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि विधायक भार्गव के खिलाफ धारा 188, 505 (1) बी एवं आपदा प्रबंधन के अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

PunjabKesari

आवेदन में बताया गया है कि जिला अस्पताल के हाल-बेहाल हैं । संबंधी पोस्ट विधायक ने डाली जबकि अस्पताल विदिशा का नहीं था और इससे अस्पताल प्रबंधन को बदनाम करने का प्रयास किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News