ऑटो को AMBULANCE बनाकर निशुल्क सेवा करने की चुकानी पड़ी कीमत, भोपाल पुलिस ने बरसाए डंडे

5/1/2021 4:45:29 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): कोरोना संकट के बीच बीवी का मंगलसूत्र बेच कर लोगों की भलाई करने वाले जावेद पर भोपाल पुलिस ने बेरहमी से डंडा बरसाये हैं। ऑटों में ऑक्सीजन सिलेंडर रखकर लोगों की जिंदगी बचाने के प्रयास करने वाले पर कानूनी कार्रवाई भोपाल के छोला थाना मंदिर में की गई है पुलिस ने पर 188 की कार्रवाई की है। इस पर कांग्रेस नेता व पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट के जरिए भोपाल पुलिस से सवाल किया है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, जावेद ने बीबी का मंगलसूत्र बेच कर ऑटो को टेंपरेरी एंबुलेंस की तरह बनाया था। वह कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑटो में निशुल्क सेवा देने में जुटा था। इसके साथ ही अपने ऑटो से मरीजों को मुफ्त में अस्पताल लाने ले जाने का काम किया करता था। इसके लिए लोगों ने जावेद खान की जमकर तारीफ भी की थी।

PunjabKesari

लेकिन छोला थाना में जावेद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। मामले में थाना प्रभारी का कहना है जावेद बिना अनुमति के ऑटो में ऑक्सीजन सिलेंडर रखकर घूमता रहता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News