भोपाल में भी शशि थरूर के खिलाफ दर्ज हुआ राष्ट्रद्रोह का मामला, ट्रैक्टर परेड में दंगा भड़काने के लगे आरोप

1/29/2021 12:33:11 PM

भोपाल (इजहार हसन खान): कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर के खिलाफ नोएडा के बाद भोपाल के मिसरोद थाने में राष्ट्रद्रोह की धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है। शशि थरूर के अलावा दिल्ली के कई बड़े पत्रकारों के खिलाफ भी मिसरोद थाने में मामला दर्ज हुआ है।

जानकारी के मुताबिक ये एफआईआर कुछ समाजसेवी संगठनों की शिकायत पर दर्ज की गई है। शशि थरूर के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद मध्य प्रदेश सरकार के राजस्व और विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि संवैधानिक व्यवस्थाओं के खिलाफ जो भी जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होना भी चाहिए।

किसान आंदोलन को भड़कान के आरोप

पूर्व केंद्रीय मंत्री पर किसान आंदोलन को लेकर ट्विटर पर गलत ट्वीट करने के आरोप लगे हैं. आरोप हैं कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने गलत जानकारी ट्वीट कर किसानों को उग्र आंदोलन के लिए भड़काने का काम किया है।

 

shahil sharma

This news is shahil sharma