BHOPAL : मंत्रालय में तीसरी मंजिल पर लगी आग, दस्तावेज भी जलकर खाक

3/9/2024 11:32:19 AM

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित मंत्रालय भवन में भीषण आग लग गई है। यह आग मंत्रालय की चौथी मंजिल पर लगी है। आग कैसे लगी है इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आ रही है। लेकिन बताया जा रहा है कि कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं। कई लोगों के अंदर फंसे होने की खबर भी सामने आई है।

आपको बता दें की घटना शनिवार की सुबह हुई। नगर निगम फायर कंट्रोल रूम को आग लगने की जैसे ही सूचना मिली दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई। आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है की सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना दी थी।

PunjabKesari
जिस जगह यह आग लगी है वह वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग है। आग किन करण के चलते लगी है इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है और आग से क्या नुकसान हुआ है इसकी भी जानकारी सामने नहीं आई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग में लगी आग के मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Recommended News

Related News