ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान

4/26/2019 10:01:47 AM

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह भयंकर आग लग गई। अचानक उठती आग की लपटों के साथ पूरे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि आग स्टेशन परिसर में स्थित कैंटीन में लगी थी जिससे लाखों का नुकसान हो गया।



बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह करीब साढे 4 बजे कैंटीन से आग की लपटें उठने लगीं। आग लगते ही कैंटीन में मौजूद कर्मचारी भाग गए। देखते ही देखते इस आग ने कैंटिन के पास स्थित गीताप्रेस गोरखपुर की दुकान, प्रतीक्षालय और कुछ भोजनालयों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।



फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है कि आग किन कारणों से लगी है। लेकिन हादसे की जानकारी लगते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।

 

Prashar

This news is Prashar