VIDEO: राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

10/8/2018 10:46:18 AM

जबलपुर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के रोड शो के दौरान गुब्बारे में आग लगने के मामले में जिला पुलिस ने गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंप दी है। इसके अलावा पुलिस ने करीब आधा दर्जन कांग्रेस नेताओं के बयान भी दर्ज किए हैं।



गौरतलब है कि शनिवार शाम जबलपुर में राहुल गांधी का रोड शो था। इस दौरान उनकी आरती उतारने के लिए जो थाल लाई जा रही थी, उसमें ज्योती की लौ से नाइट्रोजन गैस से भरे गुब्बारों ने अचानक आग पकड़ ली और इसके बाद जोरदार धमाका हुआ। वहीं, इस हादसे के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसकी रिपोर्ट मांगी थी।



हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन थोड़ी देर के लिए सबकी सांसे थम गईं। जब धमाका हुआ तो राहुल गांधी समेत कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी सहम गए थे। धमाके के बाद तत्काल एसपीजी ने राहुल गांधी को सुरक्षा घेरे में ले लिया और रोड शो की बस को तेज चलने के निर्देश दे दिए।

Prashar

This news is Prashar