पश्चिम रेलवे की पहली किसान रेल सेवा शुरु, सांसद शंकर लालवानी ने दिखाई हरी झंडी

11/25/2020 1:50:13 PM

इंदौर(गौरव कंछल): मंगलवार को इंदौर के लक्ष्मी बाई नगर माल गोदाम से प्रदेश की पहली किसान रेल को सांसद शंकर लालवानी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 18 कोच की यह पैसेंजर ट्रेन पहली बार इंदौर से 118 टन प्याज लेकर गुवाहाटी के लिए रवाना हुई। इस दौरान इंदौर लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन मालगोदाम पर कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें सांसद शंकर लालवानी जीवन सिंह गहलोत भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के अध्यक्ष व रतलाम मंडल के डीआरएम विनीत गुप्ता विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।

PunjabKesari

पश्चिम रेलवे की पहली किसान ट्रेन को मंगलवार को इंदौर लक्ष्मीबाईनगर रेलवे स्टेशन से चली जो गुरुवार को गुवाहाटी पहुंचेगी। बताया जा रहा है यह ट्रेन फरवरी 2021 तक चलेगी। मंगलवार दोपहर 3 बजे ट्रेन का लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से सांसद शंकर लालवानी ने शुभारंभ किया। मंगलवार को प्रदेश की पहली किसान ट्रेन इंदौर से रवाना हुई जिसमें कोरोनावायरस से खाली पड़ी पैसेंजर ट्रेनों का प्याज परिवहन के लिए उपयोग किया गया। 

PunjabKesari

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शंकर लालवानी ने मंच से कहा कि बहुत ही खुशी का मौका है। खासकर किसानों के लिए क्योंकि किसानों को उपज का सही दाम नहीं मिल पाता है, किसान प्याज को सड़कों पर फेंकने के लिए मजबूर हो जाते हैं। लेकिन अब किसान अपना उत्पादन इस रेल के मार्फत पहुंचा सकेंगे। लालवानी ने कहा आने वाले दिनों में 15 नई ट्रेनें चलाई जाएगी, जिसमें लाखों किसान फसल व अन्य प्रदेश में दिखने वाली खाद्य सामग्री इंदौर से अन्य प्रदेशों में भेज सकेंगे जिससे उन्हें अच्छी आमदनी होगी।

PunjabKesari

वहीं ट्रेन को हरी झंडी देने के बाद पत्रकारों से चर्चा में लालवानी ने कहा कि इंदौर के लिए सौभाग्य की बात है कि किसान रेल प्रदेश में पहली बार इंदौर से चल रही है। किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से 180 टन प्याज आज भेजा जा रहा है। इससे किसानों को फसल का सही दाम मिलेगा। माल सील रहेगा और सही समय पर माल मंडियों तक पहुंच जाएगा। वही किसान रेल का समय भी निश्चित रहेगा।

PunjabKesari

हालांकि रतलाम मंडल के डीआरएम विनीत गुप्ता ने यह सुनिश्चित किया है कि यह ट्रेन पहली किसान ट्रेन होने से इसमें पैसेंजर कोच में ही किसानों की उपज का परिवहन किया जाएगा। साथ ही यह ट्रेन फरवरी 2021 तक चलेगी लेकिन बाद में सरकार के आदेश और मांग के अनुसार ट्रेन को चलाया जाएगा। बताया जा रहा है कि ट्रेन पहले फेरे में इंदौर से ही 18 कोच में 180 टन प्याज लेकर रवाना हुई। दो कोच खाली रहें, जिसमें रास्ते के स्टेशनों से लोडिंग की जाएगी। ट्रेन बैरागढ़, बीना, झांसी, 1. कानपुर, लखनऊ, बाराबांकी, छपरा ग्रामीण, हाजीपुर, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर रुकेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News