MP के श्रद्धालुओं की बस गुजरात में खाई में गिरी, पांच लोगों की मौत
Sunday, Feb 02, 2025-01:34 PM (IST)
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी बस गुजरात के डांग जिले में खाई में गिर गई, घटना रविवार सुबह की है। यह हादसा सापुतारा घाट इलाके में हुआ, इस घटना में विदिशा के एक ड्राइवर और शिवपुरी के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं 35 यात्री घायल हैं। जिनमें से 16 की हालत गंभीर बताई जा रही है, तत्काल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 48 तीर्थ यात्रियों को लेकर बस महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर से द्वारिका जा रही थी। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, स्थानीय लोगों की मदद से बस से घायलों को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया है। आपको बता दें कि शिवपुरी ,गुना और अशोकनगर जिले से श्रद्धालुओं का दल 23 दिसंबर को धार्मिक यात्रा पर गया था।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने हादसे को लेकर जताया दुख
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि गुजरात के सापुतारा घाट के पास गुना, शिवपुरी और अशोकनगर के श्रद्धालुओं से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से बस में सवार कई श्रद्धालुओं के असमय निधन का समाचार मन को व्यथित कर देने वाला है।
मैंने घटना के संबंध में जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार के अधिकारियों से बातचीत की है एवं लगातार उनके संपर्क में हूं। साथ ही हादसे में घायल हुए लोगों के इलाज की शीघ्र व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं।
मैं ईश्वर से सभी दिवंगत पुण्यात्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।