बहन की आज शादी, भाई की ट्रैक्टर पलटने से हुई दर्दनाक मौत, जबलपुर में 5 की मौत सभी रिश्तेदार...

Monday, May 06, 2024-02:24 PM (IST)

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। आपको बता दें कि ट्रैक्टर पलटने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में दो बच्चे घायल हुए हैं। जिनको अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है मरने वालों की उम्र 10 से 18 साल के बीच है। सभी लोग आपस में रिश्तेदार हैं और तिनेटा देवरी गांव के रहने वाले हैं। 


फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि ट्रैक्टर किन कारणों के चलते पलटा है। ट्रैक्टर को धर्मेंद्र ठाकुर नाम का युवक चला रहा था। धर्मेंद्र की आज बहन की शादी है और बारात आना है। धर्मेंद्र पानी का टैंकर लेने जा रहा था तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित हुआ और सड़क से उतरकर खेत में पलट गया। तत्काल सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है।


 वहीं जिला प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों को 50 हजार और घायलों को 10 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। हादसे में धर्मेंद्र ,देवेंद्र, राजवीर ,अनूप और लकी की मौत हो गई है। दलपत और विकास घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma