चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में फिसला पैर, रेलकर्मी की सतर्कता से बच गई जान (video)
Tuesday, May 27, 2025-08:27 PM (IST)
भोपाल (इजहार हसन) : मध्य प्रदेश के भोपाल में रानी कमलापति स्टेशन पर एक रेलकर्मी की सतर्कता से यात्री की जान बच गई। हादसा उस समय हुआ जब प्लेटफॉर्म एक से रवाना होते समय यात्री कपिल लीलानी चलती ट्रेन के पीछे दौड़ते हुए उसे पकड़ने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने डिब्बे के हैंडल को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन उनका संतुलन बिगड़ गया और वे नीचे गिर गए।
घटना के समय ड्यूटी पर तैनात ट्रेन मैनेजर वैभव भारतीय ने अत्यंत सतर्कता का परिचय देते हुए तुरंत प्रतिक्रिया दी और बिना समय गंवाए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका, जिससे यात्री एक गंभीर दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। इसके बाद उन्होंने यात्री को ब्रेक वैन में लाकर प्राथमिक पूछताछ की तथा उनकी चोटों का जायजा लिया। यात्री कपिल लीलानी की स्थिति संतोषजनक पाए जाने पर उन्होंने पुनः ट्रेन को रवाना किया।