पूर्व सीएम कमलनाथ ने उठाया OBC आरक्षण का मुद्दा, सरकार से की ये मांग

4/6/2021 4:59:34 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ओबीसी आरक्षण को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। इसे लेकर पूर्व सीएम ने ट्वीट किया है और कहा है कि हमारी सरकार द्वारा अनारक्षित श्रेणी के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10% आरक्षण देने का प्रावधान किया गया था। मुझे ज्ञात हुआ है कि उक्त आरक्षण का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है। मैं मुख्यमंत्री से अनुरोध करता हूं कि हमारे द्वारा किये प्रावधान अनुसार आरक्षण लाभ देना सुनिश्चित करें।

 



कमलनाथ ने कहा कि परीक्षा शुल्क में रियायत भर्ती, परीक्षा में उत्तीर्ण अंक में रियायत आदि का लाभ सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मिले। इसकी भी व्यवस्था की जानी चाहिए। जबकि 10% आरक्षण अनारक्षित श्रेणी को देने के बावजूद, उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा में अनारक्षित अभियर्थियों के लिए रियायत का प्रावधान नहीं किया गया है। इसके अलावा पीईबी और राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में भी अनारक्षित श्रेणी को उम्र और परीक्षा शुल्क में कोई रियायत नहीं दी जा रही है। इस समस्या का भी समाधान करें।

meena

This news is Content Writer meena