कालीचरण मामले पर बोले पूर्व CM रमण सिंह- धर्म संसद कांग्रेस ने आयोजित की, तो फिर सवाल BJP से क्यों?
Monday, Dec 27, 2021-06:03 PM (IST)

रायपुर (शिवम दुबे): धर्म संसद में विवादित बयान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा है कि यह कार्यक्रम खुद कांग्रेस ने करवाया था, तो फिर बीजेपी से सवाल क्यों किए जा रहे हैं। आयोजन करने वालों पर क्यों कार्रवाई नहीं हो रही। रमण सिंह ने कहा कि इस तरह की विवादित स्थिति निर्मित होने पर बीजेपी पर सवाल उठाना सही नहीं। आपको बता दें कि कुछ ही देर पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि भाजपा इस मुद्दे पर चुप क्यों है।
कालीचरण को CM भूपेश बघेल की चेतावनी, यहां हिंसात्मक बातें बर्दाश्त नहीं की जाएगी, BJP पर भी साधा निशाना@bhupeshbaghel @INCChhattisgarh https://t.co/OhY534dMZi
— Punjab Kesari-MadhyaPradesh/Chhattisgarh (@punjabkesarimp) December 27, 2021
क्या कहा था कालीचरण ने?
रायपुर में धर्म संसद के आयोजन के दौरान संत कालीचरण ने महात्मा गांधी के बारे में काफी अपशब्द कहे। उन्होंने मंच से कहा कि इस्लाम का मकसद राजनीतिक तौर पर राष्ट्र पर कब्जा करना है। सन 1947 में हमने देखा है। मोहन दास करमचंद गांधी ने देश का सत्यानाश किया, नमस्कार है नाथूराम गोडसे को जिन्होंने उन्हें मार दिया।
संतों ने कालीचरण के बयान का किया विरोध..
कालीचरण के बयान बाद मंच पर मौजूद रायपुर के ही संत औऱ गौसेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा नीलकंठ त्रिपाठी को लताड़ते हुए कहा कि यही है धर्म संसद, मेरे नाम का इस्तेमाल क्यों किया गया, अपनी मनमानी ही करनी थी तो मुझे क्यों बुलाया। मैं खुद को इस कार्यक्रम से पृथक करता हूं। ये कहकर महंत स्टेज से उतर गए और गुस्से में दूधाधारी मठ लौट गए।