महाकाल मंदिर में माथा टेक बोले मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति, ये मेरा सौभाग्य कि ऊपर से मुझे बुलावा आया
Friday, Nov 28, 2025-05:40 PM (IST)
उज्जैन (विशाल ठाकुर): उज्जैन के महाकाल मंदिर में मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपन ने शीश नवाकर आशीर्वाद लिया है। ज्योतिर्लिंग भगवान श्री महाकालेश्वर जी के दर्शन करके उन्होंने खुद को भाग्यशाली माना है।

मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपन ने भगवान श्री महाकालेश्वर जी की भोग आरती में सम्मिलित होकर दर्शन लाभ प्राप्त किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि ऊपर से मुझे बुलावा आया । मैं महाकाल जी की आशीर्वाद पाकर धन्य हो गया हूं।
मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उप प्रशासक एस. एन. सोनी, सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल द्वारा रूपन का सम्मान किया गया। भगवान महाकालेश्वर जी का पूजन पुजारी आकाश गुरु द्वारा संपन्न कराया गया। महाकाल के दर्शन करके रुपन काफी खुश दिखे।

