गरीबों के राशन के साथ फर्जीवाड़ा! सरकारी दुकान पर बिना राशन बांटे जा रहे PM मोदी की फोटो वाले बैग

Friday, Sep 24, 2021-07:52 PM (IST)

जबलपुर(विवेक तिवारी): मध्य प्रदेश के जबलपुर में धांधली का बड़ा मामला सामने आया है। जहां पीएम मोदी की फोटो लगे थैले बिना राशन ही लोगों को बांटे जा रहे थे। बड़ी बात यह कि इनमें भरा जाने वाला राशन कब कहां किसको बांटा गया इसका कोई अता पता नहीं था। सूचना पर जिम्मेदार पहुंचे तो मौके से 35 खाली बैग जब्त किए गए जिनकी रजिस्टर में एंट्री भी हो रही थी। वही सेल्समेन का कहना था कि हमें ऑर्डर आया है।

PunjabKesari

फर्जीबाड़े का यह खेल जबलपुर के बरगी की शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकान पर देखने को मिला जहां सेल्समैन सुरेश सोनी खाली मोदी चित्र वाले  बैग वितरित कर रहा था। जब इस बात की जानकारी भाजपा  कार्यकर्ताओं को लगी तो उन्होंने इसका विरोध किया जिसमें सेल्समैन द्वारा यह कहा गया कि हमें आदेश हैं । सेल्समैन द्वारा बरगी खिरका चौराहे में खाली बैग बांटे जा रहे है सूचना मिलने पर बरगी मंडल अध्यक्ष किशोर सिंह ठाकुर द्वारा बरगी नायब तहसीलदार सुषमा धुर्वे को सूचित किया गया।

PunjabKesari

सूचना पाकर नायब तहसीलदार बरगी मौके पर पहुंची और उन्होंने मोदी जी के चित्र वाले खाली बैगों  को देखकर उन सब की जब्ती की और पंचनामा तैयार किया। मौके से 35 खाली बैग जब्त किए गए जिनकी रजिस्टर में एंट्री भी हो रही थी उसको भी जब्त  किया गया।  भाजपा कार्यकर्ता उमेश मिश्रा पवन सैनी दिनेश राजपूत मिलन सोनी उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News