गरीबों के राशन के साथ फर्जीवाड़ा! सरकारी दुकान पर बिना राशन बांटे जा रहे PM मोदी की फोटो वाले बैग

9/24/2021 7:52:20 PM

जबलपुर(विवेक तिवारी): मध्य प्रदेश के जबलपुर में धांधली का बड़ा मामला सामने आया है। जहां पीएम मोदी की फोटो लगे थैले बिना राशन ही लोगों को बांटे जा रहे थे। बड़ी बात यह कि इनमें भरा जाने वाला राशन कब कहां किसको बांटा गया इसका कोई अता पता नहीं था। सूचना पर जिम्मेदार पहुंचे तो मौके से 35 खाली बैग जब्त किए गए जिनकी रजिस्टर में एंट्री भी हो रही थी। वही सेल्समेन का कहना था कि हमें ऑर्डर आया है।

फर्जीबाड़े का यह खेल जबलपुर के बरगी की शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकान पर देखने को मिला जहां सेल्समैन सुरेश सोनी खाली मोदी चित्र वाले  बैग वितरित कर रहा था। जब इस बात की जानकारी भाजपा  कार्यकर्ताओं को लगी तो उन्होंने इसका विरोध किया जिसमें सेल्समैन द्वारा यह कहा गया कि हमें आदेश हैं । सेल्समैन द्वारा बरगी खिरका चौराहे में खाली बैग बांटे जा रहे है सूचना मिलने पर बरगी मंडल अध्यक्ष किशोर सिंह ठाकुर द्वारा बरगी नायब तहसीलदार सुषमा धुर्वे को सूचित किया गया।



सूचना पाकर नायब तहसीलदार बरगी मौके पर पहुंची और उन्होंने मोदी जी के चित्र वाले खाली बैगों  को देखकर उन सब की जब्ती की और पंचनामा तैयार किया। मौके से 35 खाली बैग जब्त किए गए जिनकी रजिस्टर में एंट्री भी हो रही थी उसको भी जब्त  किया गया।  भाजपा कार्यकर्ता उमेश मिश्रा पवन सैनी दिनेश राजपूत मिलन सोनी उपस्थित रहे।

meena

This news is Content Writer meena