दोस्त ने एयर प्रेशर मशीन से इटरनल पार्ट में भरी हवा, युवक की मौत(Video)

Saturday, Jan 16, 2021-04:32 PM (IST)

कटनी(संजीव वर्मा): कटनी के माधवनगर थाना क्षेत्र धपई ग्राम स्थित नाईस एग्रो दाल मिल में एक युवक ने अपने ही साथी युवक के गुदाद्वार(इटरनल पार्ट) में एयर प्रेशर की पाइप से मजाक मजाक में हवा भर दी। इस घटना में युवक की हालत गंभीर हो गई जिसे तुरंत ही कटनी के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया हैं। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

PunjabKesari

मृतक युवक का नाम सुखराम यादव था, जिसके पिता ने बताया कि सुखराम के साथी जिसका नाम विनोद है। जो नाईस एग्रो दाल मिल में ही काम करता है। रात डियूटी के दौरान जब सुखराम कपड़े बदल रहा था, विनोद को मजाक सूझा उसने उसी दौरान दाल मिल में इस्तेमाल होने वाले एयरप्रेशर मशीन से जुड़ी पाई से सुखराम के गूदाद्वार में हवा भर दिया।

PunjabKesari

इससे हवा उसके पेट में चली गई जिसके तुरंत बाद सुखराम की हालत गंभीर हो गई जिसे विनोद ने खुद जिले के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वही माधवनगर थाना की पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पूरे मामले की जांच में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News