रात 12 बजे गणेश जी की आरती से हुई नव वर्ष की शुरुआत, खजराना में उमड़ी भीड़

1/1/2021 12:03:54 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): पूरे देश ने जहां नए साल की शुरुआत अपने अपने ढंग से की वहीं कई श्रद्धालुओं ने विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश के दर्शनों से 2021 का स्वागत किया। श्रद्धालुओं ने खजराना गणेश की आरती के साथ नये साल की शुरुआत की और परिवार के लिए सुख शांति की मांग की। मंदिर में तड़के से लाइनों में लगे लोगों का कहना था की कोई भी नया काम भगवान के आशीर्वाद के बिना अधूरा है।

PunjabKesari

हुडदंग से दूर ये नजारा खजराना गणेश मंदिर का है। यहां नए साल के जश्न में न तो डीजे बजा और ना ही नाच गाने हुए बल्कि यहां प्रभु की भक्ति हुई। नए साल पर एक और जहां शहर का एक बड़ा हिस्सा होटलों और अलग अलग जगहों पर नया साल मना रहा था। वहीं बहुत से लोग सादगी के साथ भगवान से आशीर्वाद लेकर नए साल की शुरुआत करने पहुंचे।

PunjabKesari

रात 12 बजे भगवान गणेश की विशेष आरती मुख्य पुजारी जयदेव भट्टा महाराज ने की जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। भक्तों ने भी भगवान से सुख सम्रद्धि की कामना की। कुल मिलकर शहर में नये साल का जोरदार स्वगत किया। किसी ने पाश्च्यत संस्कृति से नया साल मनाया तो किसी ने भगवान से आशीर्वाद लेकर नए साल की शुरुआत की।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News