गिफ्ट किए टमाटर तो झट से मान गई रूठी पत्नी, पति के पास लौट आई वापस
Friday, Jul 14, 2023-06:49 PM (IST)
शहडोल(कैलाश लालवानी): टमाटर की बढ़ती कीमतें इन दिनों राष्ट्रीय मुद्दा बना हुआ है, टमाटर के बढ़े दाम ने न केवल आम का प्रभवित किया है, बल्कि एक परिवार में भी दरार डाल दिया था। दरअसल शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम बेमहौरि में पति ने पत्नी से बिना पूछे सब्जी में दो टमाटर डाल दिए थे, जिससे नाराज होकर पत्नी अपने पति को छोड़ कर चली गई थी, यह बात सोशल मीडिया से लेकर मीडिया जगत में आग की तरह फैल गई, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया सहित डिजिटल मीडिया की सुर्खियां बन गई। टमाटर के चलते जो पत्नी पति को छोड़कर चली गई उसे वापस पाने के लिए पति ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। पुलिस ने पति पत्नी को समझाइश देकर टूटे रिश्ते को जोड़कर एक बार फ़िर पति पत्नी को एक साथ कर दिया। वही अब पति ने अपनी पत्नी को टमाटर भेंट कर दोबारा कभी भी उसके बिना पूछे टमाटर का उपयोग न करने का वादा भी किया।
बता दें कि सब्जी में टमाटर डालने से धनपुरी थाना क्षेत्र के बेमहौरि के रहने वाले संजीव वर्मा की पत्नी रुठकर बच्चे समेत कहीं चली गई थी। बाद में संदीप ने पुलिस से गुहार लगाई और अब पुलिस की मदद से पत्नी को टमाटर गिफ्ट किए तो मान गई और लौट आई।
दरअसल, संजीव एक छोटा सा ढाबा चलाते हैं, साथ ही टिफिन का भी काम करते है, वह लोगों के टिफिन व ढाबा के लिए खाना बनाते हैं। चार दिन पहले उन्होंने अपनी पत्नी से बिना पूछे सब्जी में जायका लाने के लिए टमाटर डाल दिया।
यह बात जैसे ही उसकी पत्नी आरती बर्मन को पता चला वो आग ब बबूला हो गई, और नाराज होकर अपनी छोटी बेटी को लेकर अपने पति का घर छोड़कर कहीं चली गई, पति लगातार अपने इस गलती के लिए पत्नी से मिन्नतें करता रहा लेकिन उनकी पत्नी उनकी एक न सुनी और घर छोड़कर कही चली गई।
जब संजू को टमाटर का उनके जीवन मे कितनी अहमियत है। यह बात समझ आई तो वो अब इस बात की शपथ ली है कि वो अपने जीवन मे कभी भी टमाटर का उपयोग नहीं करेंगे, टमाटर के चलते पत्नी ने पति को छोड़कर चली गई।
उसी पत्नी को पाने के लिए पति ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। पुलिस पति पत्नी को समझाइश देकर टूटे रिश्ते को जोड़कर एक बार फ़िर पति पत्नी के एक साथ कर दिया। वही अब पति पत्नी को टमाटर भेट कर दोबारा कभी भी पत्नी के बिना पूछे टमाटर का उपयोग करने का वादा कर रहा।