काली माता के गेटअप में लड़की ने किया अश्लील डांस, वीडियो वायरल
Wednesday, Sep 24, 2025-07:29 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन) : जहां हर तरफ नवरात्रि की धूम है। वहीं एक युवती ने काली माता के गेटअप में अश्लील वीडियो बना डाला। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। काली माता के गेटअप में युवती के इस वीडियो पर विवाद खड़ा हो गया है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर ‘मालती बमरोलिया’ नाम से बनी आईडी से अपलोड किया गया था।
वीडियो पर मचा बवाल!
वीडियो के वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने नाराजगी जताते हुए इसे देवी का अपमान बताया और पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। संगठनों ने FIR दर्ज करने की मांग की है। पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर मामले की जांच का आश्वासन दिया है। इस बीच, युवती ने सफाई देते हुए कहा कि उसका उद्देश्य धार्मिक भावनाओं को आहत करना नहीं था और उसने माफी मांग ली है। हिंदू संगठनों का कहना है कि धार्मिक आस्थाओं के प्रति इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जरूरी है। मामला फिलहाल जांच के अधीन है।
वहीं कार्रवाई का सुनते ही युवती ने एक और वीडियो जारी करते हुए माफी मांगी और कहा कि गलती से गलत गाना लग गया। मैं हाथ जोड़ कर माफी मांगती हूं। युवती ने कहा कि मैंने वीडियो को डिलीट कर दिया है।