मां ने डॉगी पालने से किया मना तो डॉगी के साथ घर छोड़कर भागी बच्ची, पुलिस ने मां-बाप के पास लौटाया

10/1/2021 6:22:58 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): वैसे तो आपने कई पेट लवर्स देखे होंगे, लेकिन आज हम बात कर रहे हैं एक छोटी सी डॉग लवर्स बच्ची की, जिसने अपने गुल्लक में एक एक पैसा जोड़कर, एक ब्लैक कलर का लेब्राडोर डॉग खरीदा, लेकिन घरवालों द्वारा पपी को छोड़ने और पालने से मना करने से, वह इतना नाराज हो गई कि पपी को साथ लेकर वह धार से इंदोर आ गई, बच्ची का कहना है कि वह पपी के बिना नहीं रह सकती है।

PunjabKesari

वैसे तो इंदौर पुलिस अपने कारनामों के कारण हमेशा विवादों में घिरी रहती है लेकिन कल पुलिस का एक अच्छा रूप सामने आया। दरअसल इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के गंगवाल बस स्टैंड पर कॉन्स्टेबल सुलतान सिंह राणा और जोगेश लश्करी ने जब एक बच्ची को रोते हुए देखा। तो उन्होंने बच्ची के पास जाकर बात की तो बच्ची ने अपना नाम मोहिनी शर्मा बताते हुए कहा की वह धार की रहने वाली है और छठी में पढ़ती है। उसके पिता का नाम बसंत शर्मा है। माता-पिता की डांट के बाद वह घर से भाग आई है। बच्ची की गोद में लैब्राडोर भी था जिसके बाद कॉन्स्टेबल बच्ची को थाने लेकर आए। मोबाइल नंबर बताने पर उसके पिता को फोन कर बुलाया गया और बच्ची को सकुशल उसके पिता के सुपुर्द किया गया।

PunjabKesari

मोहिनी के पिता बसंत शर्मा धार में एक कपड़े की दुकान में काम करते है। उनका कहना है कि उन्हें भी नहीं पता कि मोहिनी कब बिना बताए घर से इंदौर आ गई। बसन्त शर्मा ने अपनी बच्ची के सकुशल मिलने पर इंदौर पुलिस की जमकर तारीफ की और पुलिस के प्रति अपना आभार भी जताया। 

PunjabKesari

डॉगी के प्रति मोहिनी का इतना लगाव देखकर मोहिनी के पिता भी उसे घर पर रखने के लिए राजी हो गए और वह उसे लेकर अपने घर की ओर रवाना हो गए। वही अपने काम के प्रति तत्परता दिखाने और बच्ची को सकुशल पिता के सुपुर्द करने वाले दोनों आरक्षकों को पुलिस कप्तान ने नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News