पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट करने वाली सरकारी टीचर सस्पेंड (वीडियो)

Saturday, May 17, 2025-08:55 PM (IST)

सीहोर (धर्मेंद्र राय) : भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच मध्य प्रदेश सीहोर में एक सरकारी स्कूल की टीचर शहनाज परवीन को सस्पेंड कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर ने यह कार्रवाई की। शहनाज परवीन ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी सेना के समर्थन में पोस्ट किया था। सस्पेंशन के दौरान शहनाज परवीन का मुख्यालय इछावर रहेगा।

टीचर शहनाज परवीन जावर की रहने वाली हैं और मेहतवाड़ा के सरकारी स्कूल में पढ़ाती हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी सैनिकों के लिए दुआ की थी। उन्होंने लिखा था कि पाकिस्तानी सैनिकों को अल्लाह अच्छा रखे।

बजरंग दल ने टीचर पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया और शिक्षा विभाग से शिकायत की थी। शिक्षा विभाग के डीईओ संजय सिंह तोमर ने टीचर शहनाज परवीन को सस्पेंड कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News