MP News : थाने में दलित दादी-पोते को टीआई ने बेरहमी से पीटा, कांग्रेस ने किया Video शेयर, जीतू पटवारी ने की बुलडोजर कार्रवाई की मांग

Thursday, Aug 29, 2024-01:17 PM (IST)

कटनी : मध्य प्रदेश के कटनी जिले के जीआरपी थाने में दलित परिवार पर पुलिस के अत्याचार का मामला सामने आने के बाद राजनीति तेज हो गई है। कांग्रेस ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है, वहीं प्रदेश की मोहन सरकार पर भी सवाल उठाए हैं। कांग्रेस ने आरोपी टीआई के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की है। साथ ही पीसीसी चीफ जीतू आज पीड़ित परिवार से मिलने कटनी पहुंच रहे हैं। वहीं राहुल गांधी से पीड़ित परिवार की बात कराने की बात भी कही है।

वायरल वीडियो में क्या है...?

वायरल वीडियो कटनी के जीआरपी थाने का है जिसमें जीआरपी थाना इंचार्ज अरुणा वाहने एक दलित महिला कुसुम और उसके नाबालिग पोते को डंडे से पीट रही हैं। बताया जा रहा है कि महिला का बेटा और नाबालिग का पिता एक बदमाश है। जिसकी पूछताछ के लिए दोनों को जीआरपी थाने लाया गया था और बेरहमी से पीटा गया। वीडियो 10 महीने पुराना बताया जा रहा है।

PunjabKesari

जीतू पटवारी ने कहा कि मामला भले एक साल पुराना हो लेकिन उससे अपराध की गंभीरता ख़त्म नहीं होती। अपराध छोटा नहीं होता। भाजपा सरकार में दलितों और आदिवासियों पर अत्याचार आम हो गया है। बीजेपी के नेता ही दलितों पर पेशाब करते हैं और अत्याचार करते हैं। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या मुख्यमंत्री और गृहमंत्री की ज़िम्मेदारी निभाने वाले मोहन यादव ने अब तक इस मामले में क्या किया? 

जीतू पटवारी ने कहा कि हमारी मांग है कि दलित महिला और उसके पोते से मारपीट करने वाली टीआई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इसके साथ ही आरोपी टीआई के घर पर भी बुलडोज़र चलना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News