शादी के 28 दिन बाद पत्नी की बिगड़ी तबीयत, अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देख ठगा सा रह गया पति...निकली 2 महीने की प्रेग्नेंट

Saturday, Jan 31, 2026-04:52 PM (IST)

ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी के महज 28 दिन बाद पत्नी लगभग 2 महीने की गर्भवती निकली। पति का आरोप है कि उसके साथ धोखा हुआ है। पत्नी की प्रेग्नेंसी की बात उससे छिपाई गई। इतना ही नहीं उसके मायकेवालों की सहमति से भ्रूण हत्या कराई गई। पति द्वारा पूरे मामले की शिकायत के बाद अब कोर्ट ने न्यायिक मजिस्ट्रेट को सभी दस्तावेजों और कथनों के आधार पर नए सिरे से विचार करने के आदेश दिए हैं।
 
ग्वालियर के झांसी के रहने वाले विशाल माहौर का आरोप है कि उसकी पत्नी शादी से पहले ही गर्भवती थी, लेकिन उसके ससुरालवालों ने यह सच्चाई छिपाई। उसकी धोखे से शादी की। शादी के लगभग एक महीने बाद पत्नी की तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया। जहां अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में पत्नी दो माह से अधिक की गर्भवती निकली थी।

पति ने बताया कि इसके बाद उसकी पत्नी मायके चली गई। जहां अपने माता-पिता और परिजनों की मदद से एक निजी अस्पताल में गर्भपात करवाया। पति ने पूरे मामले की शिकायत जनकगंज थाने में दी। पति का कहना है कि यह भ्रूण हत्या का स्पष्ट मामला है और इसमें सभी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया।

लेकिन पति ने अपने साथ हुए इस धोखे को लेकर हार नहीं मानी उसने न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष आवेदन पेश किया गया, जिसे 20 नवंबर 2025 को खारिज कर दिया गया था। हालांकि, अपर सत्र न्यायाधीश के समक्ष पुनरीक्षण याचिका दायर की गई, जहां कोर्ट ने उपलब्ध दस्तावेजों और बयानों की दोबारा समीक्षा करने की बात कही और न्यायिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि सबूतों के आधार पर नए सिरे से विचार कर कारणयुक्त आदेश पारित करें। फिलहाल मामले की निचली अदालत में दोबारा सुनवाई होगी। इसके बाद ही सारा मामला स्पष्ट होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News