गर्लफ्रेंड से बनाए शारीरिक संबंध, Nude Video बनाकर कर दिया वायरल, कई शहरों में ले जाकर होटलों में किया रेप

Wednesday, Oct 29, 2025-08:16 PM (IST)

ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने पहले दोस्ती कर युवती से प्यार का इजहार किया, फिर शादी का वादा कर कई महीनों तक शारीरिक शोषण किया। इतना ही नहीं, आरोपी ने युवती से नहाते वक्त न्यूड वीडियो कॉल करने को कहा और उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

जानकारी के अनुसार, राजस्थान के धौलपुर के कोटरा गांव निवासी 19 वर्षीय युवती ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र के खल्लासीपुरा में किराए पर रहकर पढ़ाई और जॉब कर रही थी। साल 2024 में उसकी मुलाकात गोविंद से एक कार्यक्रम में हुई। दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार भी हुआ।

कई शहरों में ले जाकर होटलों में बनाए शारीरिक संबंध
गोविंद ने युवती से शादी का वादा किया और 24 अप्रैल 2024 को उसके घर पहुंचकर पहली बार शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद आरोपी ने युवती को जॉब और एग्जाम के बहाने दिल्ली, नोएडा, मथुरा, आगरा और उज्जैन ले जाकर कई बार दुष्कर्म किया।

PunjabKesari, Gwalior Crime News, Madhya Pradesh Rape Case, Fake Marriage Promise, Nude Video Viral, IT Act Case, Govind Pal Arrested, Seoni Viral Video, MP Police News, Woman Exploited in Gwalior, Social Media Crime

नहाते समय वीडियो कॉल कर बनाया न्यूड वीडियो
कुछ महीने पहले जब युवती की दिल्ली में जॉब लगी, तो आरोपी ने उसे नहाते समय वीडियो कॉल करने को कहा। युवती के कॉल करते ही गोविंद ने उसका न्यूड वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और बाद में उसे ब्लैकमेल करने लगा। जब युवती ने विरोध किया, तो आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया और परिवार के व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर कर दिया।

मौसी के पास पहुंचा वीडियो, हुआ खुलासा
वीडियो वायरल होने के बाद मामला तब खुला जब युवती की मौसी के पास वह वीडियो पहुंचा। इसके बाद पीड़िता ने आरोपी से बात की, लेकिन वह उसे धमकाने लगा। परेशान होकर युवती इंदरगंज थाना पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी गोविंद को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। घटना 24 अप्रैल 2024 से 28 अक्टूबर 2025 के बीच की बताई जा रही है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी ने वीडियो और किन लोगों को भेजा था और क्या उसने अन्य युवतियों के साथ भी ऐसा किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News