रिश्ते की बहन के साथ होटल में मिटाई हवस, Video इंस्टा पर डाला, पति को भी भेजा, संतों के बीच मथुरा में छिपा था, गिरफ्तार
Wednesday, Sep 24, 2025-01:18 PM (IST)

ग्वालियर: ग्वालियर के अंदरगंज थाना पुलिस ने भांडेर जिले का अर्जुन राजपूत नामक आरोपी मथुरा वृंदावन से गिरफ्तार किया है। आरोपी कुछ समय से भेष बदलकर साधु-संतों के बीच रह रहा था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके आधार पर उसे पकड़कर पूछताछ शुरू की गई।
जानिए क्या है मामला...
29 अगस्त को युवती थाना इंदरगंज में शिकायत की कि उसके दूर के रिश्ते में बुआ के बेटे अर्जुन राजपूत ने उसे काम दिलवाने के बहाने ग्वालियर बुलाया। आरोपी ने होटल सिटी प्लाजा शिंदे की छावनी में कमरे में लेकर महिला से गलत काम करने की कोशिश की। महिला के मना करने पर आरोपी ने जबरदस्ती संबंध बनाए और अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद आरोपी ने 3 सितंबर को महिला के पति और रिश्तेदारों को वीडियो भेज दिया और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में भी अपलोड किया।
मुखबिर से मिली सूचना पर गिरफ्तारी
पुलिस ने मुखबिर के मदद से मथुरा वृंदावन में आरोपी की तलाश की। इस्कॉन मंदिर के पास आरोपी को पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अर्जुन सिंह राजपूत बताया और अपराध स्वीकार किया। अर्जुन राजपूत को पुलिस अभिरक्षा में ग्वालियर लाया गया है। प्रकरण में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।