सिंधिया से हार्ट पेशेंट ने जताई अंतिम इच्छा...मेरी अर्थी श्मशान तक जा सके...सड़क बनवा दीजिए

Tuesday, Dec 31, 2024-02:22 PM (IST)

शिवपुरी : बरसाती सीजन में मध्य प्रदेश से बहुत सी ऐसी वीडियो सामने आई थी जहां श्मशानघाट के लिए रास्ता न होने की वजह से या खस्ताहाल सड़कों की वजह से मृत व्यक्ति के अंतिम संस्कार में मुश्किलें पैदा हुई थी। ऐसे मामलों ने सरकार के विकास के खोखले दावों की पोल खोल कर रख दी थी। वहीं अब शिवपुरी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा है। व्यक्ति ने अपनी आखिरी इच्छा जताते हुए श्मशानघाट तक के लिए सड़क बनाने की मांग की है। शख्स का कहना है कि संसदीय क्षेत्र शिवपुरी नगर में नगरपालिका की लालफीताशाही और अव्यवस्थाओं के चलते लोग परेशान हैं।

PunjabKesari

मामला वार्ड क्रमांक 7 हनुमान कॉलोनी का है, जहां एक दिल के मरीज ने अपनी अंतिम इच्छा में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से गली की सड़क बनवाने की अपील की है। दरअसल, हनुमान कॉलोनी निवासी मनोज राजोरिया गंभीर हार्ट पेशेंट हैं। मनोज ने सिंधिया को पत्र में लिखा है कि, उनकी गली की सड़क बनवा दी जाए। जिससे उनकी अर्थी गली से बिना किसी परेशानी के निकल कर श्मशान जा सके।

PunjabKesari

मनोज ने लिखा उसे अभी कुछ समय पहले ही हार्ट अटैक आया है और डॉक्टर ने उसे बड़े ऑपरेशन की सलाह दी है। उसकी दो छोटी छोटी बेटियां है। ऐसे में वह कभी भी मर सकता है और वह सिर्फ यही चाहता है कि उसकी घर की गली में सड़क न होने के चलते आने जाने में आ रही परेशानियां सड़क बनने से खत्म हो जाएगी। उसकी मौत के बाद उसकी अर्थी घर की गली से निकल सकेगी। उसने गली की सड़क के लिए पार्षद से लेकर नगर पालिका में गुहार लगाई। लेकिन नपा ने कालोनी को अवैध बताया है और अभी तक कोई भी विकास कार्य नहीं करवाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News