तेज बारिश से इंदौर में जनजीवन अस्त व्यस्त, शहर के कई हिस्सों में भरा पानी, यशवंत सागर के खुले 6 गेट

8/22/2020 11:11:43 AM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में हो रही तेज बारिश से सारा शहर जलमग्न हो गया है। शुक्रवार रात से शुरू हुई तेज बारिश जो अभी तक जारी है, उसमें 24 घंटे में लगभग 10 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। बारिश इतनी तेजी से गिर रही है कि ऐसा लगता है बादल ही फट गए हैं। इंदौर शहर के अधिकांश हिस्सों में पानी पानी हो गया हो गया है। लगातार हो रही बारिश के बाद यशवंत सागर के 6 गेट खोल दिए गए हैं।
PunjabKesari
PunjabKesari
तेज बारिश से शहर के 1 दर्जन से ज्यादा क्षेत्रों में पानी का भराव हो गया है। नाले किनारे की बस्तियों में पानी भर गया है, जिससे आमजन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। नाले किनारे बसे लोगों के घरों तक पानी भर गया है। पानी मे आधे आधे घर डूब गए हैं। सड़के तालाब बन गई है। गलियों में 3 से 4 फिट का पानी जमा हो गया है। साथ ही साथ मंदिर के रास्ते भी डूब गए हैं। ऐसे में क्षेत्र की जनता परेशान हो रही है। लेकिन अभी तक कोई पदाधिकारी मौजूद उनका हाल जानने नहीं पहुंचा है। सड़के तालाब बन गई है। गलियों में 3 से 4 फिट का पानी जमा हो गया है। साथ ही साथ मंदिर के रास्ते भी डूब गए हैं।
PunjabKesari
PunjabKesari
वहीं निगम कंट्रोल रूम में शिकायतों का अंबार लग गया है। इसके बाद भी शहर के ,जनप्रतिनिधि, कलेक्टर मनीष सिंह, कमिश्नर प्रतिभा पाल, डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र, सांसद शंकर लालवानी, सब इंदौर की निचली बस्तियों के जायजा लेने निकले हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News