रिलीज से पहले फंसी जॉली LLB 3, HC ने अक्षय-अरशद वारसी समेत 8 लोगों को भेजा नोटिस, ये है मामला?

Friday, Sep 12, 2025-06:24 PM (IST)

जबलपुर: सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म जॉली LLB 3 रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई है। यह फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, जिसमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। लेकिन जबलपुर हाईकोर्ट में फिल्म के गाने ‘फिक्र न कर तेरा भाई वकील है’ को लेकर याचिका दायर हुई, जिस पर कोर्ट ने गंभीर आपत्ति जताई है।

PunjabKesari , Jolly LLB 3, Akshay Kumar, Arshad Warsi, Subhash Kapoor, High Court Notice, Controversy, Bhai Vakil Song, Judiciary Respect, Bollywood News, Indian Cinema

वकालत पेशे का अपमान का आरोप
अधिवक्ता प्रांजल तिवारी द्वारा दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि फिल्म के विवादित गाने में कलाकारों को गले में बैंड और गाउन पहनकर डांस करते हुए दिखाया गया है। साथ ही गाने में ‘फिक्र न कर तेरा भाई वकील है’ जैसे बोल और कोर्टरूम में डांस का दृश्य शामिल है। याचिकाकर्ता का कहना है कि यह वकालत पेशे और न्यायपालिका की गरिमा का अपमान है।

‘जज’ के लिए ‘मामू’ शब्द का प्रयोग
याचिकाकर्ता की ओर से एडवोकेट प्रमोद सिंह तोमर ने दलील दी कि गाने में जज के लिए ‘मामू’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, जो न्यायपालिका की छवि को धूमिल करता है। उन्होंने कोर्ट से अपील की कि फिल्म से विवादित गाना हटाया जाए और भविष्य में न्यायपालिका व वकीलों की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले कंटेंट पर रोक लगाई जाए।

PunjabKesari , Jolly LLB 3, Akshay Kumar, Arshad Warsi, Subhash Kapoor, High Court Notice, Controversy, Bhai Vakil Song, Judiciary Respect, Bollywood News, Indian Cinema

हाईकोर्ट ने 8 लोगों को नोटिस थमाए
9 सितंबर को हुई पहली सुनवाई में हाईकोर्ट ने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को पक्षकार बनाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने सुनवाई कर फिल्म के विवादित गीत पर आपत्ति स्वीकार की और 8 लोगों को नोटिस जारी किए। इनमें राज्य शासन के मुख्य सचिव, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव, CBFC चेयरपर्सन, डायरेक्टर सुभाष कपूर, प्रोड्यूसर आलोक जैन और अजीत, अभिनेता अक्षय कुमार और अरशद वारसी शामिल हैं।

PunjabKesari , Jolly LLB 3, Akshay Kumar, Arshad Warsi, Subhash Kapoor, High Court Notice, Controversy, Bhai Vakil Song, Judiciary Respect, Bollywood News, Indian Cinema

पटना हाईकोर्ट में भी दायर हुई थी याचिका
इससे पहले पटना हाईकोर्ट में अधिवक्ता नीरज कुमार ने भी जॉली एलएलबी 3 के खिलाफ याचिका दायर की थी। उनका आरोप था कि फिल्म में वकालत पेशे और न्यायपालिका को अपमानजनक तरीके से दिखाया गया है। उन्होंने बार काउंसिल से अनुमति लेने और अपमानजनक चित्रण रोकने के लिए दिशा-निर्देश बनाने की मांग की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News