रिलीज से पहले फंसी जॉली LLB 3, HC ने अक्षय-अरशद वारसी समेत 8 लोगों को भेजा नोटिस, ये है मामला?
Friday, Sep 12, 2025-06:24 PM (IST)

जबलपुर: सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म जॉली LLB 3 रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई है। यह फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, जिसमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। लेकिन जबलपुर हाईकोर्ट में फिल्म के गाने ‘फिक्र न कर तेरा भाई वकील है’ को लेकर याचिका दायर हुई, जिस पर कोर्ट ने गंभीर आपत्ति जताई है।
वकालत पेशे का अपमान का आरोप
अधिवक्ता प्रांजल तिवारी द्वारा दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि फिल्म के विवादित गाने में कलाकारों को गले में बैंड और गाउन पहनकर डांस करते हुए दिखाया गया है। साथ ही गाने में ‘फिक्र न कर तेरा भाई वकील है’ जैसे बोल और कोर्टरूम में डांस का दृश्य शामिल है। याचिकाकर्ता का कहना है कि यह वकालत पेशे और न्यायपालिका की गरिमा का अपमान है।
‘जज’ के लिए ‘मामू’ शब्द का प्रयोग
याचिकाकर्ता की ओर से एडवोकेट प्रमोद सिंह तोमर ने दलील दी कि गाने में जज के लिए ‘मामू’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, जो न्यायपालिका की छवि को धूमिल करता है। उन्होंने कोर्ट से अपील की कि फिल्म से विवादित गाना हटाया जाए और भविष्य में न्यायपालिका व वकीलों की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले कंटेंट पर रोक लगाई जाए।
हाईकोर्ट ने 8 लोगों को नोटिस थमाए
9 सितंबर को हुई पहली सुनवाई में हाईकोर्ट ने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को पक्षकार बनाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने सुनवाई कर फिल्म के विवादित गीत पर आपत्ति स्वीकार की और 8 लोगों को नोटिस जारी किए। इनमें राज्य शासन के मुख्य सचिव, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव, CBFC चेयरपर्सन, डायरेक्टर सुभाष कपूर, प्रोड्यूसर आलोक जैन और अजीत, अभिनेता अक्षय कुमार और अरशद वारसी शामिल हैं।
पटना हाईकोर्ट में भी दायर हुई थी याचिका
इससे पहले पटना हाईकोर्ट में अधिवक्ता नीरज कुमार ने भी जॉली एलएलबी 3 के खिलाफ याचिका दायर की थी। उनका आरोप था कि फिल्म में वकालत पेशे और न्यायपालिका को अपमानजनक तरीके से दिखाया गया है। उन्होंने बार काउंसिल से अनुमति लेने और अपमानजनक चित्रण रोकने के लिए दिशा-निर्देश बनाने की मांग की थी।