खंडवा में भारी तनाव, मुस्लिम युवक ने हिंदू लड़की को प्रेम में फंसाकर जहर पिलाया, युवती की मौत,शव थाने में रख हिन्दू संगठनों का बवाल
Wednesday, Oct 29, 2025-10:18 PM (IST)
खंडवा (मुश्ताक मंसूरी): खंडवा जिले के हरसूद में एक हिंदू लड़की की मौत से हंगामा मच गया। आरोप है कि अरबाज नाम के युवक ने पहले युवती का शोषण किया और फिर उसे जहर पिलाया और भाग गया। परिजन युवती को लेकर हरसूद अस्पताल पहुंचे थे। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । इसके बाद हरसूद थाने पर शव को ले जाकर प्रदर्शन किया गया। इस कांड के बाद माहौल बहुत ज्यादा गरमा गया।
अरबाज पर युवती का शोषण करके जहर पिलाने का आरोप

लड़की के परिजनों का आरोप है कि मुस्लिम युवक अरबाज लड़की के अश्लील फोटो और वीडियो लेकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था। जब लड़की के परिजनों ने आपत्ति की तो लड़के और उसके परिजनों ने लड़की के साथ मारपीट की और उसे जहर पिलाया। मामला लव जिहाद से जोड़ा जा रहा है, जिसके चलते हिंदूवादी संगठन भी हरसूद थाने पहुंचे और पुलिस पर निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने एक युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाना का अपराध दर्ज किया है।
लड़की के अश्लील फोटो और वीडियो शेयर करने का भी आरोप
दरअसल हरसुद में दोपहर बाद से ही हलचल मची हुई थी। शाम को लड़की की मौत होने के बाद मामला गंभीर हो गया। लड़की के परिजनों का आरोप है कि क्षेत्र में ही रहने वाले एक मुस्लिम युवक और उसके परिजनों ने लड़की के साथ अश्लील हरकत की उसके फोटो और वीडियो भी शेयर किए थे ।
हिंदूवादी संगठनों का हरसूद थाने में भारी हंगामा
जब लड़की वालों ने आपत्ति दर्ज कराई तो लड़के वाले परिजनों ने लड़की के साथ मारपीट की और उसे धमकाया। लड़की के परिजनों ने यह आरोप भी लगाया कि लड़के और उसके परिजनों ने जबरदस्ती लड़की को जहर पिलाया जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है उसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
आरोपी घटना के बाद से ही गांव छोड़कर फरार
लिहाजा खंडवा जिले में लव जिहाद के मामले बढ़ने से अब हर जगह आक्रोश देखा जा रहा है। हरसूद की घटना के बाद माहौल तनाव वाला है। लिहादा पुलिस ने धर्म परिवर्तन सहित गंभीर अपराधिक धाराओ में केस दर्ज किया है, जबकी आरोपी घटना के बाद से ही गांव छोड़कर फरार हो गया है

