ऑनलाइन परीक्षा की मांग कर रहे छात्रों को उच्च शिक्षा मंत्री के OSD ने दिखाया थप्पड़(VIDEO)

1/18/2022 1:53:42 PM

भोपाल(प्रतुल पाराशर): मध्य प्रदेश में के उच्च शिक्षा मंत्री के ओएसडी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वे ऑनलाइन परीक्षा की मांग कर रहे छात्र को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं। दरअसल, प्रदेश में कॉलेज की ऑनलाइन परीक्षाओं की मांग को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी मांग को लेकर कुछ छात्र उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव से मिलने पहुंचे थे। लेकिन उनके ओएसडी विजय बुधवानी ने छात्रों को इंतजार करने को कहा। काफी इंतजार के बाद मंत्री जब छात्रों से नहीं मिले तो वे लोग फिर से ओएसडी के पास पहुंच गए। छात्र मंत्री से मिलवाने की बार बार कहने लगे। इस दौरान ओएसडी भड़क गए। छात्रों को थप्पड़ मारने की धमकी देने लगे। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कांग्रेस ने इस घटना को शर्मनाक बताया है और भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।

वायरल वीडियो में मंत्री के ओएसडी विजय बुधवानी छात्रों को थप्पड़ दिखाते हुए कह रहे हैं कि एक खींचकर दूंगा। इसके बाद मंत्री के ओएसडी छात्रों को गाली भी देते हैं। साथ ही वह छात्रों से कहते भी हैं कि इस तरह से बात नहीं करो। हालांकि वीडियो वायरल होने पर ओएसडी ने सफाई दी है और आरोप लगाया है कि वह हमारे केबिन में आकर हल्ला करने लगे थे।वहीं, छात्रों का कहना है कि हम लोग ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर मंत्री जी को ज्ञापन देने गए थे। इस दौरान मंत्री के ओएसडी विजय बुधवानी ने अभद्र व्यवहार किया। साथ ही हमें थप्पड़ मारने की धमकी दी है।


कांग्रेस का तंज-
उच्च शिक्षा मंत्री के इस वायरल वीडियो पर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने तंज कसा है। कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर लिखा कि - कालेजों में ऑनलाइन परीक्षा की मांग कर रहे छात्रों से मिलने के लिये उच्च शिक्षा मंत्री के पास समय नहीं , उनके निजी सचिव छात्रों को धमका रहे है , मारने की धमकी दे रहे है… सत्ता का अहंकार सर चढ़ कर बोल रहा है , चाय से ज़्यादा केतली गर्म….

 

meena

This news is Content Writer meena